कल 2 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना” से संबंधित प्रस्तुतीकरण में शामिल हुए। पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमृतलाल पिलाने प्रस्तुतीकरण के द्वारा ” मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना” से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इसके लक्ष्य, अधिष्ठापन हेतु स्थलों का चयन, रखरखाव, वित्तीय प्रबंधन आदि के संबंध में जानकारी दी।
प्रस्तुतीकरण के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाने को लेकर योजना बनाई गई है। सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थलों के चयन को लेकर सर्वे ठीक से कर लें। सभी स्थलों का चयन एक ही साथ कर लें। सोलर स्ट्रीट लाइट को लगाए जाने के क्रम में स्थल चयन इस प्रकार हो कि कोई इस योजना से वंचित ना रहे। पंचायत सरकार भवन के दोनों एंट्री प्वाइंट, अस्पतालों सहित अन्य जरूरी जगहों को ध्यान में रखते हुए स्थलों का चयन करें।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों का उद्देश्य सिर्फ सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना ही नहीं है बल्कि उसका ठीक से रखरखाव भी करना है। उन्होंने कहा कि यह हमेशा फंक्शनल रहे इसके लिए मेंटेनेंस जरूरी है। सोलर स्ट्रीट लाइट के रखरखाव का प्रावधान जरूर करें। सोलर लाइट की ज्यादा संख्या में जरूरत होगी इस को ध्यान में रखते हुए बिहार में ही इसके निर्माण इकाई लगाने की दिशा में काम करें। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।