मुजफ्फरपुर के मजदूर के बेटे ने पास की यूपीएससी परीक्षा। खुशी से रोने लगे शिक्षक और पूरा परिवार।

इस बार यूपीएससी की परीक्षा में बिहार के भी कई छात्रों ने अपना परचम लहराया। अधिकतर छात्र तो ठीक-ठाक घरों से आते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और पढ़ाई में ज्यादा दिक्कत नहीं आती। लेकिन मुजफ्फरपुर के विशाल की कहानी कुछ अलग है। एक मजदूर बाप का बेटा पहले अपनी मेहनत की बदौलत जिला टॉपर बना फिर आईआईटी कानपुर पहुंचा और अंत में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली।

बेहद गरीब परिवार से आते है विशाल।

मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मुकसुदपुर के रहने वाले विशाल कुमार को 484वां रैंक मिला है। विशाल के मजदूर पिता बिकाऊ प्रसाद की मौत के बाद परिवार कर्ज में डूब गया था। मैट्रिक की परीक्षा में जिला टापर रहे, फिर पूर्व DGP अभयानंद के मार्गदर्शन में पढ़ाई की और IIT कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद तैयारी कर रहे थे। आज भी उनका परिवार दो कमरों के टूटे मकान में रहता है। परिवार में एक मां, एक बहन और एक भाई हैं।

रिजल्ट के बाद भावुक हो गए सब लोग।

रिजल्ट आने के बाद विशाल के परिवार वाले खुशी के मारे भावुक हो गए। विशाल के स्कूल शिक्षक गौरीशंकर प्रसाद जो खुद एक यूपीएससी के अभ्यर्थी रह चुके थे।
विशाल की सफलता पर फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने अपने जीवन में जो हासिल नहीं किया था लेकिन अपनी भरपूर मदद करके उन्होंने विशाल को वहां तक पहुंचा दिया। वे लगातार विशाल का मार्गदर्शन करते रहे और कई तरह से मदद करते थे। विशाल की सफलता पर पूरे गांव वाले भी फूले नहीं समा रहे।