उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया।कल उनके पैतृक गांव इटावा जिले के सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल होंगे। बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम योगी द्वारा उत्तर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। वहीं बिहार में भी एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
लालू यादव नहीं होंगे शामिल।
राजद के राष्ट्रिय अधिवेशन में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव भी मौजूद रहे। पार्टी के कार्यक्रम में शोकसभा का आयोजन कर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में सैफई में शामिल होंगे। राजद सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि लालू यादव के पूर्व निर्धारित सिंगापुर जाने के प्लान के चलते तेजस्वी मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
लालू यादव का है पारिवारिक संबंध।
तेजस्वी ने कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह जी को पूरा देश नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। श्रद्धांजलि देते हुए तेजस्वी और लालू यादव की आंखें नम दिखीं। बता दें कि मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई के पोते तेज प्रताप सिंह यादव की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी से हुई है।