2023 में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए बहुत ही जरूरी खबर है। आज 16 सितंबर से मैट्रिक के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 सितंबर निर्धारित है। रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित विवरणी के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरकर दो प्रतियों में अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास जमा किया जायेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कार्ड और सूचीकरण कार्ड गुरुवार को जारी कर दिया गया है।
ये है फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया।
बता दें कि फॉर्म भरने के बाद इसके दो कॉपी प्रधानाध्यापक के पास जमा करना है। इनमें से एक प्रति पर प्रधानाध्यापक अपना हस्ताक्षर, मुहर व तिथि अंकित करते हुए स्टूडेंट्स को वापस कर देंगे, ताकि स्टूडेंट्स के पास साक्ष्य के रूप में संरक्षित रहे। परीक्षा आवेदन पत्र की दूसरी प्रति प्रधानाध्यापक के पास रहेगी। प्रधानाध्यापक स्टूडेंट्स द्वारा जमा किये गये परीक्षा फॉर्म में भरे गये विवरण के आधार पर स्कूल में मौजूद अभिलेख से सही-सही मिलान कर संतुष्ट हो लेंगे कि स्टूडेंट्स द्वारा भरे गये विवरण सही हैं। इसके बाद 15 से 25 सिंतबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे और परीक्षा शुल्क जमा करेंगे।
इतना लगेगा परीक्षा शुल्क।
बता दें कि 2021 की परीक्षा में असफल छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं। इंटर के लिए कुल 1400 रुपए का परीक्षा शुल्क देना होगा। साथ ही वोकेशनल कोर्स के लिए अलग से शुल्क निर्धारित किए गए है। वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य कोटि के छात्र को ₹980 और आरक्षित कोटि के छात्र को ₹865 का भुगतान करना होगा।