प्रदेश में पिछले 24 घंटों से कुछ जगहों पर लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा लगभग लगभग सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम वर्षा हुई है। मानसून की सक्रियता से पूरे प्रदेश भर में बादल छाए रहे। लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कल राजधानी पटना में भी 13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी मानसून ट्रफ हिमालय की तराई क्षेत्र की ओर शिफ्ट कर गया है। इससे उत्तर बिहार की ओर अनेक जगहों पर बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं। मौसम विभाग की जारी चेतावनी में कहा गया है कि आने वाले अगले कुछ घंटों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर
सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, पटना, गया, नवादा नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर जमुई, मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
साथ ही मौसम विभाग ने सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर बिजली के साथ मेघ गर्जना की संभावना व्यक्त की है। बता दें कि कल सबसे ज्यादा बारिश रेवा घाट (मुजफ्फरपुर) में लगभग 180 मिलीमीटर दर्ज की गई। वही वैशाली में 158 मिलीमीटर, हथुआ (गोपालगंज) में 153 मिलीमीटर और जयनगर (मधुबनी) में 127 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
कल सबसे अधिकतम तापमान बांका का 35 डिग्री सेल्सियस रहा। वही सबसे न्यूनतम तापमान गया का 24 डिग्री सेंटीग्रेट रहा।