पटना में पली-बढ़ी और बिहार से गहरा ताल्लुक रखने वाली रतन राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। टेलीविजन इंडस्ट्री में आने के बाद उन्हें “अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो” से काफी पहचान मिली। इसके बाद वे सब टीवी की संतोषी मां सीरियल में नजर आई। हालांकि लंबे समय से वह टेलीविजन इंडस्ट्री से अब दूर हैं। उन्होंने अब इसकी वजह भी बताई है।
पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई अभिनेत्री।
रतन राजपूत ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि 2018 में पिता के निधन के बाद वह जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर में पहुंच गई थीं। वह अपने सबसे नीचले स्तर पर थीं। यह वो समय था जब उनका टीवी सीरियल ‘संतोषी मां’ खत्म हो चुका था। अभिनेत्री ने कहा, ‘2018 में संतोषी मां के खत्म होने के ठीक एक दिन बाद मैंने अपने पिता को खो दिया था। यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था। उन दिनों मैं डिप्रेशन में चली गई और कुछ भी नहीं करना चाहती थी।’
गांव में बिताए 3 महीने।
रतन राजपूत मुंबई को छोड़कर दूर गांव में 3 महीने समय बिताया और खेती की। इसके बाद उन्होंने ट्रैवलिंग को अपना हॉबी बना लिया। वे बताती हैं कि, तीन महीने तक गांव में रहकर खेती करना मेरे लिए इलाज की तरह था। उससे मुझे काफी हद तक मदद मिली थी। उन दिनों मैंने यह सीखा कि गांव में लोग दिखावा मुक्त जीवन जीते हैं। मैंने वहां अपने समय को एंजॉय किया और इस यात्रा में मैंने खुद की तलाश भी की है। साथ ही गांव में रहने के बाद मुझे जीवन के प्रति एक नया दृष्टिकोण भी मिला है। बता दें कि अब वे जल्द ही इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं।