रसोई गैस के दामों में 25 रुपए की वृद्धि। जानिए पटना में कितनी है कीमत।

पिछले कई महीनों की तरह इस महीने की एक तारीख को भी रसोई गैस के दामों में ₹25 की वृद्धि की गई। कमर्शियल गैस सिलेंडरों में सबसे ज्यादा 183.50 रु की वृद्धि की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला सिलिंडर अब 888₹ में मिलेगा। वहीं पटना में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 958 ₹ थी वो अब बढकर 983 ₹ हो गई है।

बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने बताया कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 183.50 रुपये की वृद्धि की गई है। इससे होटलों में मिलने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों पर असर पड़ सकता है। बता दें कि अगस्त माह में दो बार रसोई गैस की कीमतों में संशोधन किया गया था। एक अगस्‍त को घरेलू गैस की कीमतों में में वृद्धि की गई थी।इसके बाद 17 अगस्त को भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था।

बता दें कि घरेलू रसोई गैस, एलपीजी के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। केवल 2021 के इन आठ महीनों में अब तक एलपीजी के दामों में 190 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।