राजधानी पटना को मिलने वाली है एक नई सौगात। मेट्रो डिपो से आईएसबीटी तक बनेगा डेडीकेटेड एलिवेटेड रोड।

राजधानी पटना को जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है। पटना गया रोड पर बनने वाले मेट्रो डिपो से लेकर नवनिर्मित आईएसबीटी तक डेडीकेटेड एलिवेटेड रोड का जल्द ही निर्माण कराया जाएगा। गौरतलब हो कि पटना मेट्रो का काम शुरू हो चुका है और आईएसबीटी से भी बसों का परिचालन शुरू हो चुका है। ऐसे में मेट्रो डिपो के बनने के बाद उसे जोड़ने के लिए आईएसबीटी तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा

पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, पीएमआरसीएल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से  दोनों जगहों पर आने वाले यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और यातायात सुविधा में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल जीरोमाइल से आईएसबीटी तक छह लेन सड़क का निर्माण हो रहा है। जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।

मेट्रो डिपो की डीपीआर तैयार होने के बाद तय होगा रूट।

दरअसल मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है मेट्रो डिपो के लिए 78 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है जमीन अधिग्रहण का काम आवास विभाग, नगर विकास और जिला प्रशासन मिलकर कर रही है। जमीन अधिग्रहण के बाद ही मेट्रो डिपो को आईएसबीटी से जोड़ने के लिए रूट निर्धारित किया जाएगा।