राजधानी पटना में 10 जगहों पर बनेंगे शानदार फुटओवर ब्रिज। देखिए किन-किन इलाकों में होगा निर्माण।

राजधानी पटना में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ट्रैफिक के भारी दबाव के बीच पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी पटना में 10 जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनाने का फैसला लिया गया है। इससे पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में काफी आसानी होगी।

इनमें गोला रोड मोड़, आरपीएस मोड़, चिड़ियाघर गेट नंबर 1, शेखपुरा मोड़, विद्युत भवन, विश्वसरैया भवन, राजेंद्र नगर टर्मिन, भूतनाथ क्रॉसिंग, कुम्हरार क्रॉसिंग शामिल हैं। वहीं पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए

इन स्थानों का होगा सुंदरीकरण।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जीपीओ गोलंबर, फ्रेजर रोड गोलंबर, इनकम टैक्स गोलंबर, रेलवे स्टेशन गोलंबर, रामगुलाम चौक, चिरैयाटांड गोलंबर, दिनकर गोलंबर, प्रेमचंद रंगशाला गोलंबर, मैकडॉवेल गोलंबर, राजेंद्र नगर गोलंबर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही चिरैयाटांड पुल, आर ब्लॉक वीरजंद पुल, अटल पथ-हड़ताली मोड़ के निचले हिस्सों का सौंदर्यीकरण होगा।