राम मंदिर से पहले अयोध्या में बना सीएम योगी का मंदिर। दोनों शाम होती है उनके नाम की आरती।

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भक्त अभी आस लगाए बैठे हैं कि उसके पहले अयोध्या में यूपी के सीएम योगी का मंदिर बनकर तैयार हो गया। इतना ही नहीं दोनों शाम इस मंदिर में सीएम योगी की आरती दिखाई जाती है। इसका निर्माण उनके एक प्रशंसक प्रभाकर मौर्य ने करवाया है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो चुकी है। इसके पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के मंदिर और हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लग चुके हैं।

श्री राम के रूप में सीएम योगी को दर्शाया गया।

बता दें कि अयोध्या के भदरसा गांव में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर भरत कुंड के पास प्रसिद्ध राम जन्मभूमि मंदिर स्थल से 25 किलोमीटर दूर योगी आदित्यनाथ का योगी-मंदिर स्थित है। सीएम योगी को समर्पित इस मंदिर में श्रद्धालु उत्तर प्रदेश सीएम की मूर्ति की पूजा कर सकते हैं। योगी की मूर्ति उनके हाथों में धनुष और बाण लिए उन्हें उनके भगवा पोशाक में दिखाती है जो प्रभु श्री राम के अवतार के रूप में इशारा करती है। यहां हर शाम मंदिर में पूजा-अर्चना की जाती है। इसके अलावा पूजा के लिए सीएम योगी को समर्पित भजन भी गाए जाते हैं।

सीएम के भक्त ने कही ये बात।

सीएम योगी आदित्यनाथ के भक्त प्रभाकर मौर्य ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण करवाया है। मैंने संकल्प लिया था कि जो अयोध्या में राम मंदिर बनवा आएगा मैं उनका मंदिर बनवाऊंगा। 8.56 लाख रुपए की लागत से इस मंदिर का निर्माण हुआ है। भक्त प्रभाकर मौर्य ने सीएम योगी के लिए आरती भी लिखी है साथ ही वीडियो कैसेट बनवाकर प्रचार प्रसार करेंगे। हालांकि इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि, ये तो उनसे भी आगे निकले… अब देखते हैं पहले कौन?