राहत: बिहार को मिले वैक्सीन के 69 हजार डोज, आज से पटना के सभी केंद्रों पर होगा टीकाकरण

शुक्रवार को पटना जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि पटना को 69 हजार वैक्सीन का डोज मिला है। गुरुवार को देर शाम वैक्सीन के डोज पटना पहुंचे हैं। शहरी क्षेत्र के सभी 45 केंद्रों, ग्रामीण क्षेत्र के सभी केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

तीन दिन बाद सभी केंद्रों पर गुरुवार को हुए टीकाकरण के तहत कुल 28250 लोगों को टीका दिया गया। शहरी क्षेत्र में 45 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। जिसमें से 18 से 44 वर्ष के बीच 17422 लोगों को टीका दिया गया। पटना के शहरी क्षेत्र में छह निगम अंचलों और दो नगर परिषद क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस के जरिए टीकाकरण अभियान चलाया गया।

टीका एक्सप्रेस के जरिए एक जुलाई तक 4821 लोगों को टीका दिया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड मुख्यालयों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगाया गया। कई केंद्रों पर लोगों की संख्या कम दिखी। वहीं शहरी क्षेत्र के अधिकांश केंद्रों पर लोगों की काफी संख्या थी। कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय में 750 लोगों को टीका दिया गया तो वहीं गंगा देवी महिला कॉलेज में 100 लोग ही टीका ले पाए।