आने वाले दिनों में स्टेशनों पर ट्रेनों के परिचालन के लिए स्टेशन मास्टर की जरूरत नहीं रहेगी। रेलवे की इंटरनेशनल कंपनी ब्रांच रेल मार्ग के स्टेशनों को हाई-फाई बनाने जा रहा है। ब्रांच रेल मार्ग के स्टेशनों से बिना स्टेशन मास्टर के भी ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है। इसके बाद मैनुअल सिस्टम का सिग्नल सिस्टम पूरी तरह खत्म हो जाएगा। यानी कि निकट भविष्य में छोटे स्टेशनों पर स्टेशन मास्टर की जरूरत खत्म हो जाएगी। फिलहाल रेलवे मुरादाबाद मंडल के छोटे स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू करने जा रहा है।
समय की होगी बचत।
जानकारी के अनुसार सुरक्षित ट्रेनों संचालन के लिए मुख्य रेल मार्ग सहारनपुर मुरादाबाद-लखनऊ, मुरादाबाद-दिल्ली, लक्सर-देहरादून, रोजा-सीतापुर से मैनुअल सिस्टम के सिग्नल व पटरी बदलने के सिस्टम को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। यहां आधुनिक सिस्टम लगा दिया है। जिससे स्टेशन से ट्रेन संचालन करने में पांच मिनट से घटकर दो मिनट हो गया है। ट्रेन दुर्घटनाओं की संभावना खत्म हो गई है।
निर्बाध रूप से होगा ट्रेनों का परिचालन।
बता दें कि अभी कई महत्वपूर्ण मार्गों पर मैनुअल सिस्टम से परिचालन हो रहा है जहां मानवीय भूल से ट्रेन दुर्घटनाएं होने की संभावना अधिक होती है। मंडल से उक्त मार्गों के सभी स्टेशनों से मैनुअल सिस्टम के स्थान पर आधुनिक सिस्टम लगाने जा रहा है। जिससे कैबिन सिस्टम और मैनुअल पटरी बदलने का सिस्टम खत्म हो जाएगा। उसके बाद एक स्टेशन पर तैनात एक ही कर्मचारी ट्रेनों का संचालन कर सकता है। इस सिस्टम को इंटरनेट के माध्यम से भी संचालित किया जा सकता है।