लंबे अंतराल के बाद फिर से शुरू हुआ जयनगर – समस्तीपुर डेमू पैसेंजर का परिचालन

कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश भर में तमाम ट्रेनें रद्द चल रही थी। खासकर के लोकल पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया था। लेकिन आप जैसे ही कोरोना के केस काफी कम हो चुके हैं तो रेलवे ने पुणे बंद हो चुकी ट्रेनों को चालू करने का फैसला लिया है। इसी क्रम में अब 18 महीने के बाद जयनगर समस्तीपुर डेमू पैसेंजर का परिचालन किया जा रहा है। अब यह ट्रेन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन बनकर चलेगी।

बता दें कि अब पुनः ट्रेन संख्या 05593/05594 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर का परिचालन गुरुवार से शुरू हो गया। अब यह ट्रेन हर रोज दिन के दो बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और सभी छोटे-बड़े स्टेशनों एवं हाल्ट पर रूकती हुई पांच बजकर 17 मिनट पर जयनगर पहुंचेगी। जयनगर से यह ट्रेन शाम छह बजकर 35 मिनट पर खुलेगी और रात 11 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

इस डेमू ट्रेन के पुनः परिचालन शुरू होने से मिथिला और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग लोग काफी खुश हैं। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इस डेमू ट्रेन को चालू किया है। हम यात्रियों से अपील करते हैं कि वह यात्रा के दौरान कोविड-19 के मानकों का पालन करें । यात्रा के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।