लालू प्रसाद यादव राजनीति के सबसे मंजे हुए खिलाड़ी हैं। उनके हर राजनीतिक कदम की चर्चा चारों ओर होती है। राह चलते किसी गरीब बच्चे को गोद उठा लेना और लोगों से उनकी बोली में बात करके आम जनता से जुड़ने जैसे उनके कार्यों की वजह से जनता के बीच लोकप्रिय हुए थे। आज फिर उन्होंने एक वंचित समाज के गरीब महिला को एमएलसी में उम्मीदवार बनाकर अलग संदेश दिया है।
दूसरों के कपड़े धो कर गुजारा करती है मुन्नी रजक।
मुन्नी देवी ऊर्फ मुन्नी रजक पार्टी के सभी कार्यक्रमों में नारा लगाने वाली अत्यंत ही गरीब तबके की अनुसूचित जाति की महिला हैं। वह बख्तियारपुर की रहने वाली हैं। मुन्नी रजक को टिकट मिलने पर तेजप्रताप ने भी बधाई दी और भगवतगीता उपहारस्वरूप भेंट किया।
खुसरूपुर स्टेशन पर दूसरों के कपड़े धोकर आयरन करती हैं। इसी से वह अपना गुजारा करती है तथा किराए के मकान में रहती है।
खुद के पास मोबाइल तक नहीं।
मुन्नी रजक ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा यादव का आभार जताया और कहा कि उनके पास मोबाइल भी नहीं था। किसी से बुलवाया तो हम तो डर गए थे। लेकिन इतना बड़ा गिफ्ट दे दिया। बाद में तेज प्रताप यादव खुद अपनी गाड़ी से उसे छोड़ने गए।
राजद ने एमएलसी के तीन उम्मीदवारों की है घोषणा।
राजद ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने कोटे की तीन सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिये। सोमवार को पार्टी ने युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कारी सोहैब,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव मुन्नी देवी रजक और अशोक कुमार पांडेय को विधान परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। सबसे अहम बात है कि इन तीनों में द्वारा में से एक भी यादव जाति से नहीं है।