लोगों को हंसाने वाले हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन। जिम में एक्सरसाइज करते आया था हार्ट अटैक।

कॉमेडी शोज की दुनिया का सबसे चर्चित नाम राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वे अभी सिर्फ 50 साल के थे। वे लंबे समय से अस्पताल में भर्ती चल रहे थे। राजू श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी के बदौलत घर-घर में जाना पहचाना जाने वाला नाम हो चुके थे। उनके निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री से गृह मंत्री सहित कई नेताओं ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है।

जिम में वर्कआउट करते समय आया था हार्ट अटैक।

कॉमेडियन को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में एडमिट करवाया गया था। राजू श्रीवास्तव जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। राजू की जब एंजियोग्राफी हुई तो पता चला कि उनके हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फिसदी ब्लॉकेज था। मामला गंभीर था, ऐसे में डॉक्टर्स ने उनके हार्ट में दो स्टेंट लगाए। लेकिन हालत में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया गया।

कॉमेडी के दम पर मिली पहचान।

कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव 80 के दशक में फिल्मों में अभिनय करने मुंबई आ गए थे। उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। हालांकि बाद में उन्हें कुछ छोटे-मोटे रोल मिले लेकिन फिल्मों से वे ज्यादा पहचान नहीं बना पाए। उन्हें असली पहचान 2005 में मिली जब उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अपने कॉमेडी से दर्शकों को जमकर हंसाया। इसके बाद राजू श्रीवास्तव घर-घर में पहचाने जाने वाले नाम बन गए। आज उनके निधन पर कॉमेडी जगत में शोक की लहर है।