अभी तक देश में आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही थी। तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा ट्रायल भी सफल रहा। गुरुवार को इसका स्पीड डायल किया गया। इस बात की जानकारी रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी। वंदे भारत ट्रेन का यह ट्रायल 25 अगस्त को RDSO ने कोटा-नागड़ा सेक्शन में किया, जहां ट्रेन को 120, 130, 150 और 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया है।
अभी दो हफ्ते पहले ही इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF – Chennai) में रेलमंत्री ने इसका निरीक्षण किया था। जांच में सही पाए जाने के बाद इसे ट्रायल के लिए चेन्नई लाया गया। रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे एक साल 74 अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेन का निर्माण करेगी।
वन्दे भारत एक्सप्रेस की खासियत।
ऑटोमैटिक खुलने वाले दरवाजे
लोको पायलटों के संचालन के लिए चालक के केबिन में आरामदायक जगह
दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय
यात्रियों के लिए, ट्रेन में झुकी हुई कुर्सियां
अगले साल 15 अगस्त तक रेलवे द्वारा 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना है।