रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) लगातार देश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशन को विकसित करने का काम कर रहा है। हाल ही में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। अब रेलवे बोर्ड की तरफ से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को भी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का बनाने का की स्वीकृति मिल गई है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड दिल्ली के स्टेशन डेव्लपमेंट टू डिप्टी डायरेक्टर हरिश चंद्रा ने रेल लैंड डेवलपमेंट अथोरिटी(आरएलडी) को पत्र लिखा है जिसकी कॉपी पूर्व मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर को भी मिल गई है।
जानकारी के अनुसार देश के कुल 3 रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का प्लान बनाया गया। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के अलावा सोमनाथ रेलवे स्टेशन और भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट की बात कही गई है। स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्लान को लेकर जल्द ही आरएलडीए की टीम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का दौरा करेगी। बता दें कि पहले फेज में रेलवे स्टेशन के रीडेवेलपमेंट को लेकर सर्वे किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। बापूधाम मोतिहारी एइएन विकास कुमार दत्ता ने भी बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के रिडेव्लपमेंट की बात की पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार इनमें स्टेशन के रेलवे कॉलोनी को तोड़ कर शानदार मल्टी स्टोरी विल्डिंग बनाई जाएगी। जिसमें शॉपिंग मॉल भी होगा। स्टेशन की काफी भव्य और खूबसूरत बनेगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बता दें कि हाल ही में आरएलडीए ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया है।