शाहरुख खान के जन्मदिन पर फिर रिलीज होगा DDLJ, जारी किया जाएगा पठान का टीजर।

बॉलीवुड के इतिहास की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” को फिर से थियेटर में देखने का मौका मिलने जा रहा है। एसआरके के फैंस के लिए यह एक बड़ी बात है। सिनेमा ने अपने रिलीज के 27 साल पूरे कर लिए हैं। लेकिन आज भी इसको लेकर सिनेमा प्रेमियों में अलग तरह की दीवानगी है। शाहरुख खान के बर्थडे पर फिर से देश के कई सारे सिनेमा घरों में डीडीएलजे को रिलीज करने की तैयारी है।

जारी होगा पठान का टीजर।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी फिल्म पठान का टीजर जारी किया जा सकता है। बता दें कि साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद अभिनेता फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। एसआरके के फैंस का मानना है कि
उनकी यह फिल्म सुपर डूपर हिट होने वाली है।

सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है डीडीएलजे।

20 अक्टूबर 1995 को थिएटर्स में रिलीज हुई DDLJ, सिनेमा के इतिहास में सबसे लम्बी चलने वाली फिल्म है। लॉकडाउन को छोड़कर, ये फिल्म पिछले 27 साल से लगातार मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में चल रही है। अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि, 2 नवंबर यानी शाहरुख के बर्थडे पर फैन्स, मराठा मंदिर के अलावा देशभर में PVR के कई थिएटर्स में भी DDLJ देख सकते हैं।

फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कानपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और सूरत में 2 नवंबर के लिए DDLJ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और शोज भी तेजी से भर रहे हैं। टिकट के दाम भी 100 रुपए से लेकर 150₹ के बीच होने की उम्मीद है।