शिरडी सहित 5 ज्योतिर्लिंग के सस्ते में दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी। बिहार से चलेगी स्वदेश दर्शन ट्रेन।

अलग-अलग धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म सर्विस (आईआरसीटीसी) लगातार नए- नए पैकेज लॉन्च करता है। इस बार शिरडी सहित 5 ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए बिहार से स्वदेश दर्शन ट्रेन शुरू की जा रही है। पर्यटक ट्रेन दुर्गापूजा के बाद 10 अक्तूबर को दरभंगा से खुल कर मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र जंक्शन पर तीर्थ यात्रियों को लेने के लिए रुकेगी।

इन जगहों के कराएगी दर्शन।

बता दें कि पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलने के बाद ट्रेन महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग व श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग , शिरडी, श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग व शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए दीपावली से पहले 20 अक्तूबर को वापस दरभंगा पहुंचेगी। इसके लिए कुल 900 सीटों में से 400 सीट बुक हो चुके हैं।

शुल्क और बुकिंग की पूरी डिटेल्स इस प्रकार से है।

इस पैकेज के अंतर्गत स्लीपर के लिए प्रत्येक यात्री को 18450 रुपये तो वहीं थर्ड एसी के लिए 29620 रुपये शुल्क है. इस पैकेज में होटल में रात्रि विश्राम, तीन टाइम का शाकाहारी भोजन, सुबह व शाम में चाय, घुमने के लिए नन एसी बस की सुविधा, कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी व टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे। बुकिंग के लिए आइआरसीटीसी के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त मोबाइल संख्या 9771440056 पर भी टूर संबंधी जानकारी ली जा सकती है।

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं।

होटल में रात्रि विश्राम

तीन टाइम का शाकाहारी भोजन

सुबह व शाम में चाय

घुमने के लिए नन एसी बस की सुविधा

कोच में सुरक्षा गार्ड

सफाई कर्मी व टूर एस्कॉर्ट