वैसे तो बिहार में हाल के वर्षों में कई नेशनल और स्टेट हाईवे का निर्माण हुआ है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में अच्छी सड़कों का नेटवर्क है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे इलाके हैं जहां की सड़कें बेहद खस्ताहाल स्थिति में है। बिहार के मधुबनी जिले की एक ऐसी ही सड़क की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। बारिश की वजह से उन गड्ढों में पानी भर गया है और समझ नहीं आ रहा है कि यह सड़क है या छोटे छोटे तालाब को का समूह।
एनएच 227 L नाम से पहचानी जाने वाली यह सड़क नेशनल हाइवे का दर्जा रखती है। कलुआही से बासोपट्टी होते हुए उमगांव तक जाती है। इस सड़क पर रोजाना वीवीआईपी से लेकर आम लोग जाम में फंसते हैं, लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं। सबकी गाड़ियां पानी भरे गड्ढे में गोते खाती है, लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं।
लगातार खस्ताहाल होती गई सड़क।
बिहार के मधुबनी जिले की यह सड़क पहले स्टेट हाइवे कही जाती थी। साल 2001 में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दे दिया गया। इसके बाद से पिछले 20 साल में कई सरकारें आईं गईं, मगर एनएच 227 खस्ता होती चली गई। कई बार इसके निर्माण और मरम्मत का टेंडर निकला लेकिन ठेकेदार ने आधा काम कर कर ही छोड़ दिया।