अक्सर ऐसी खबर सुनने को आती है जिस पर हमारी कहानियां कि नहीं कर पाते हैं ठीक है ऐसे ही खबर बिहार के समस्तीपुर से सुनने को आई है. आपको बता दें कि समस्तीपुर में एक भाभी को अपनी ननद से प्यार हो गया है और दोनों ने चुपके चुपके शादी रचा ली है.
घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढरहरा गांव की है जहां भाभी ने ननद से शादी रचा ली है और उसका अपरहण कर लेने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. पहले तो महिला एएसआई भाभी को लड़का समझ कर उसका दुखड़ा सुनने लगी लेकिन हकीकत जानकर वो भी दंग हो गईं.
दरअसल गांव में दो बच्चों की मां को अपनी ही ननद से धीरे-धीरे प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी रचा ली. इसकी भनक लगने पर ननद के रिश्तेदार उसे वहां से लेकर चले गए. इसके बाद भाभी ने ननद के रिश्तेदारों पर अपहरण कर लेने का आरोप लगा दिया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दोनों पति-पत्नी की तरह दांपत्य जीवन जीने लगीं. सुकला के पति को जब इसकी जानकारी मिली तो दोनों की रजामंदी होने की वजह से उसने आपत्ति नहीं जताई. सुकला का आरोप है कि शुक्रवार की दोपहर को उसकी बड़ी ननद 10-15 लोगों के साथ आई और उसकी पत्नी सोनी कुमारी को उठाकर ले गई.
सुकला अपनी बड़ी ननद उषा देवी पर उसकी पत्नी सोनी का अपहरण करने का आरोप लगा रही हैं. इस पूरे मामले पर रोसड़ा थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने बताया कि सुकला नामक महिला ने आवेदन दिया है. उसकी शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.