सिद्धार्थ शुक्ला की तरह दिखता है यह लड़का,हमशक्ल को देखकर फैंस को आई एक बार फिर से सिद्धार्थ की याद

सिद्धार्थ शुक्ला के इस दुनिया से गए लगभग दो साल बीत चुके हैं. लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें भूले नहीं हैं और हर ऑकेजन पर सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते रहते हैं. आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला काफी सक्सेज एक्टर थे.

images 2023 01 16T155411.087

सिद्धार्थ शुक्ला के मौत के बाद फैंस को काफी बड़ा झटका लगा था क्योंकि एक यंग एक्टर एकाएक यह दुनिया छोड़ कर चला गया इस बात पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा था. बॉलीवुड के कई फिल्मों में सिद्धार्थ शुक्ला ने काम किया था.

बिग बॉस से मिली थी पहचान –

images 2023 01 16T153241.864

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला को ज्यादा शोहरत और ना बिग बॉस से मिला था. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला पूरे देश में छा गए थे क्योंकि बिग बॉस में उनका स्टाइल सबको काफी पसंद आया था.

सिद्धार्थ शहनाज की जोड़ी थी सबको पसंद-

images 2023 01 16T153214.424

आपको बता दें कि बिग बॉस के दौरान पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के नजदीक आए. सिद्धार्थ और शहनाज के बीच की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती थी. इस दौरान दोनों के बीच प्यार बड़ा जोकि फैंस को काफी पसंद आया. लेकिन यह खूबसूरत जोड़ी बहुत ही जल्द बिछड़ गई और शहनाज अकेली रह गई.

सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल चंदन ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल-

images 2023 01 16T153207.656

आपको बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक लड़का दिख रहा है जो कि बिल्कुल सिद्धार्थ शुक्ला की तरह देखने में है. सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल का नाम चंदन है और फैंस को इसकी वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रही है.

images 2023 01 16T155415.408

एक फ्रेंड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि भाई तुमने तो एक बार फिर से हमें सिद्धार्थ की याद दिला दी. वहीं दूसरे सेन ने कहा है कि तुम सिद्धार्थ की नकल करना बंद करो.