केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा है कि जल्द ही पूर्णिया से पटना जाने में सिर्फ 3 घंटे लगेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्णिया जल्द ही ग्रीनफ़ील्ड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा। जिसके बाद पूर्णिया-पटना की दूरी महज तीन घंटे में पूरी हो जाएगी।यह हमारे लिए गर्व का विषय है।
215 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण।
जानकारी के अनुसार एनएचएआई 12 हजार करोड़ की लागत से 215 किमी लंबे ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस वे का निर्माण करेगा। भारतमाला फेज 2 के तहत इसका निर्माण होगा और यह बिहार का पहला एक्सप्रेस वे होगा। पटना कच्ची दरगाह से आरम्भ होकर बिदुपुर-दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते यह सड़क पूर्णिया तक आएगी। सिमरी बख्तियारपुर में 1500 करोड़ की लागत से कोसी नदी पर पुल का भी निर्माण होगा। नवगछिया में इस सड़क से भागलपुर को भी कनेक्टिविटी मिलेगी।
डीपीआर पर चल रहा काम।
बता दें कि एनएचएआई ने इस सड़क के डीपीआर( डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर काम भी आरम्भ कर दिया है। पूर्णिया-पटना के बीच सफर में महज दो घण्टे इसलिए लगेंगे की यह वो सड़क होगी, जिसपर कहीं भी नहीं चढ़ा जा सकता है। पटना-पूर्णिया के बीच केवल 3 जगहों पर ट्रैफिक प्रवेश सम्भव हो सकेगा।आशय यह है कि पूर्णिया के लोग यमुना एक्सप्रेस वे जैसी सुविधा हासिल कर सकेंगे।