गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना मेट्रो के अंडर ग्राउंड कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इस कार्य को लक्षित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना मेट्रो का कार्य जल्दी पूरा होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। बता दें कि पटना मेट्रो के अंडर ग्राउंड रूट पर कुल 8 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।
6 अंडरग्राउंड स्टेशन का होगा निर्माण।
इस परियोजना के अंतर्गत 6 भूमिगत मेट्रो स्टेशन-राजेन्द्र नगर मेट्रो स्टेशन, मोईनुलहक मेट्रो स्टेशन, यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन, पी०एम०सी०एच० मेट्रो स्टेशन, गांधी मैदान मेट्रो स्टेशन एवं आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन है, इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 8.08 किलोमीटर है। इसको 42 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए तीन स्थानों मोइनुल हक स्टेडियम, पटना विवि और गांधी मैदान के पास टनल बोरिंग मशीन को डाला जाएगा।
अशोक राजपथ पर ट्रैफिक में होगा बदलाव।
मेट्रो के निर्माण कार्य के लिए अशोक राजपथ पर सिटी बसों का परिचालन बंद होगा। इसके साथ ही करगिल चौक से मगध महिला कॉलेज, आकाशवाणी मोड़ से छाबड़ा स्पोर्ट्स आदि जगहों पर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा। ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार ने कहा कि अशोक राजपथ में सिटी बस का परिचालन बंद करने सहित निर्माण कार्य चलने वाले अन्य स्थानों पर ट्रैफिक में बदलाव करने का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा।