सीएम नीतीश कुमार ने किया समस्तीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण। कम्युनिटी किचन का लिया जायजा।

 

प्रदेश भर में बाढ़ से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। लोग घर बार छोड़कर राहत शिविरों में रह रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार लगातार राहत शिविरों का निरीक्षण करके देख रहे हैं कि प्रभावितों तक राहत पहुंच रही है या नहीं। इसी क्रम में आज सीएम समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर पहुंचे।

सबसे पहले उन्होंने समस्तीपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इसके बाद राहत शिविरों की जांच करने पहुंचे। फिर आईटीआई मोहिउद्दीन नगर में पशु राहत शिविर की जांच की। मोहिउद्दीन नगर पहुंचकर सीएम ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों से बातचीत की। तथा वहां मिल रहे खाने पीने की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम वहां पर खाना खा रहे हैं कई सारे लोगों से बातचीत की तथा उनकी परेशानियों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य इसी तरह जारी रखने के निर्देश दिए।

प्रभावित इलाकों के दौरे के बाद सीएम पटना पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा के कम्युनिटी किचन प्रभावित लोगों के लिए लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। हमने दौरा करके देखा है लोग तो प्रभावित हुए हैं। हालांकि अब पानी धीरे धीरे उतर रहा है। फिर भी जो तबाही हुई है उससे हम इंकार तो नहीं कर सकते। है पहले भी दोहराते आया हूं कि जो राज्य सरकार का खजाना है उस पर सबसे पहले आपदा पीड़ितों का अधिकार है। विपक्ष के सिर्फ हवा हवाई दौरे वाले आरोप पर जब मीडिया ने सवाल पूछा तो तो सीएम ने कहा कि लोग तो कहते हैं, उनको कहने दीजिए हम काम कर रहे हैं और आप मीडिया वाले लोगों को भी पता है कि किस तरह से राहत और बचाव कार्य चल रहा है।