सीएम नीतीश के काफिले पर पटना में पथराव। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त। अक तक 11 लोग हिरासत में।

रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पटना के गौरीचक इलाके में स्थानीय लोगों ने पथराव किया था जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि मुख्यमंत्री किसी भी गाड़ी में मौजूद नहीं थे। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री के वाहन के आगे चलने वाला यह काफिला रविवार को गया जिले की ओर जा रहा था। चूंकि, मुख्यमंत्री का सोमवार को गया जिले का दौरा करने का कार्यक्रम है इसलिए आज ही वहां एक अग्रिम काफिला भेजा जा रहा था।

11 व्यक्ति हुए हैं गिरफ्तार।

जिलाधिकारी ने बताया कि, ‘तब तक स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया। मैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पटना) के साथ तुरंत वहां पहुंचा। इस संबंध में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और स्थानीय पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सीसीटीवी फुटेज से बाकी के 4 लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ये है पूरा मामला।

जानकारी के अनुसार सोहगी गांव में एक युवक के दो सप्ताह से लापता होने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम की हुई थी। रविवार को युवक का शव मिला जिसे परिजन सोहगी मोड़ मेन रोड पर रख कर विरोध कर रहे थे। इसी दौरान कारकेड उस रास्ते से गुजरने लगा। गाड़ियों को आता देख प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसे जो मिला उससे गाड़ियों पर हमला करने लगा। कोई पत्थर से तो कोई लाठी-डंडे से हमला करने लगा। मुख्यमंत्री के कारकेड की चार गाड़ियों पर पथराव किया गया।