ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर बिहार में कुछ प्राकृतिक खूबसूरती वाली जगह भी है। इनमें से ही एक है नवादा जिले में स्थित ककोलत जलप्रपात जहां गर्मी के दिनों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को ककोलत जलप्रपात के निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां भ्रमण के बाद उन्होंने जलप्रपात तक पहुंचने के लिए एक्सीलेटर लगाने की व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।
पर्यटकों को उपलब्ध कराई जाएंगी ये सुविधाएं।
मुख्यमंत्री ने ककोलत जलप्रपात के सौंदर्यीकरण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही कहा कि इसके नीचे वाले परिसर में लोगों के खाने-पीने, रहने एवं शौचालय की व्यवस्था एक ही जगह पर करें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। जलप्रपात आने वाले जल की सफाई की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है। भ्रमण के दौरान वन विभाग के अधिकारियों से वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
परिसर के अंदर ही उपलब्ध होंगी सुविधाएं।
भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ककोलत जलप्रपात के विकास कार्य को देखने हम आए हैं। पहले भी हम निर्देश देकर गए थे, आज उसी की प्रगति को देखने आए हैं। रास्ते में कोई दुकान वगैरह नहीं रहेगा। परिसर के अंदर ही रहने, खाने और शौचालय की व्यवस्था रहेगी ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जब पिछली बार आए थे तो इन सब कामों के लिए लोगों से भी राय ली गई थी। यह बहुत ही पवित्र स्थल है। यहां काफी संख्या में लोग आते हैं और आज भी आए हुए हैं।