सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया सन्यास। अब आईपीएल भी नहीं खेलेंगे रैना।

भारतीय टीम में मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना ने आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इससे पहले रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। इससे वह विदेशों में होने वाली लीजेंड्स क्रिकेट लीग, टी20 लीग में खेलने के लिए योग्य हो गए हैं। इसकी जानकारी रैना ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है।

रैना ने ट्वीट कर दी जानकारी।

35 साल के सुरेश रैना ने ट्वीट में लिखा, ‘देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। साथ ही मैं बीसीसीआई। यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं। मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया।

आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा।

2022 के आईपीएल फ्रेंचाइजी में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। उन्होंने विदेशी लीग खेलने के लिए संयास ले लिया है। बीसीसीआई की पॉलिसी कहती है कि वो खिलाड़ी जो किसी भी प्रकार से बीसीसीआई से जुड़ा है, वो किसी भी विदेशी लीग या फिर किसी अन्य टूर्नामेंट में नहीं खेल सकता। बीसीसीआई किसी भी क्रिकेटर को अन्य टूर्नामेंट या लीग में खेलने की अनुमति नहीं देती है।