सोमवार से नई दिल्ली दरभंगा के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन। दिवाली- छठ पूजा पर आने जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा।

रेलवे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लगातार त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। अब नई दिल्ली से दरभंगा के बीच जो हारा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। अगले हफ्ते सोमवार से इसका परिचालन किया जाएगा जो नवंबर महीने की 10 तारीख तक होगा। यानी कि यात्रियों को वापस लौटने में भी इस ट्रेन से सुविधा होगी। इसका विवरण इस प्रकार से है।

04012 नई दिल्ली- दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल

यह ट्रेन नई दिल्ली से 17/10/2022 से 10/11/2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को चलेगी। नई दिल्ली से ट्रेन शाम के 7:25 पर खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12:50 पर रक्सौल पहुंचेगी। वहां से चलकर शाम 4:30 पर दरभंगा पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 6 और स्लीपर क्लास के 12 डिब्बे होंगे।

04011 दरभंगा- नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल।

यह ट्रेन दरभंगा से दिनांक 18/10/2022 से 11/11/2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी। दरभंगा से ट्रेन शाम के 6:00 बजे खुलेगी और रात के 9:25 पर रक्सौल पहुंचेगी। वहां से चलकर गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते अगले दिन शाम 4:40 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।