स्वच्छता सर्वेक्षण में 6 पायदान ऊपर पहुंचा पटना। पहली बार ओडीएफ प्लस प्लस में शामिल। जानिए कौन है नंबर वन।

स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार राजधानी पटना ने 6 की छलांग लगाई है। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग की गई। 10 लाख की आबादी वाले 58 शहरों में पटना को 38वां स्थान मिला है। पिछली बार पटना को 47 शहरों में 44 वां स्थान प्राप्त हुआ था। पटना नगर निगम ने सिटीजन वॉयस , सर्विस लेवल प्रोग्रेस एवं सर्टिफिकेशन तीनों में बेहतर प्रदर्शन किया है।

पहली बार ओडीएफ प्लस प्लस में शामिल।

पहली बार पटना को ओडीएफ प्लस-प्लस में शामिल कर लिया गया है, जो बड़ी उपलब्धि है। इसमें पटना को 600 अंक मिले। इस प्रदर्शन के लिए अधिकारियों और पटनावासियों को नगर आयुक्त अनिमेश परासर ने बधाई दी है। सर्विस लेवल प्रोग्रेस पिलर के अंतर्गत कचरा उठाव, ठोस कचरा एवं तरल कचरा प्रबंधन के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इस श्रेणी में पटना को 1200 अंक मिले।

हमेशा की तरह इंदौर नंबर वन।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में लगातार छठी बार इंदौर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद दूसरे स्थान पर गुजरात का सूरत शहर है। तीसरे स्थान पर नवी मुम्बई
और देश की राजधानी नई दिल्ली का नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। पटना का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में बेहतर है लेकिन अभी और काम करने की जरूरत है।