स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव का अधिकारियों को अल्टीमेटम। 60 दिन में ठीक करें अस्पतालों की स्थिति वरना होगी कार्रवाई।

स्वास्थ्य मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद तेजस्वी यादव के एक्शन मोड में दिखाई दिए। अचानक से आधी रात को पीएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंच गए जहां बड़े स्तर पर मिसमैनेजमेंट देखी गई। डॉक्टरों को सोते हुए पाए जाने पर तेजस्वी यादव ने फटकार लगाई। साथ ही साफ सफाई की स्थिति देखकर भड़क गए। इसके बाद तत्काल उन्होंने अगले दिन स्वास्थ्य विभाग की आपातकालीन बैठक बुला ली। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कमर कस चुके हैं।

60 दिन के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने का निर्देश।

तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला सदर अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवा में सुधार का 60 दिनों का लक्ष्य दिया है। जिला सदर एवं बड़े अस्पतालों में 24 घंटे उचित स्टाफ़ के साथ हेल्प डेस्क और कंपलेन डेस्क स्थापित करने का आदेश दिया गया है। जिसमें मरीज़ों के भर्ती होने से लेकर, एंबुलेंस, शव वाहन, रेफ़रल की सहज व सरल सुविधा प्रदान करने साथ-साथ मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को भी सुगम बनाने का निर्देश है।

अब गड़बड़ मिली व्यवस्था तो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के प्रबंधन को जमकर फटकार लगायी। पीएमसीएच परिसर में साफ-सफाई की स्थिति को दयनीय बताया और कहा कि इसे जल्द ठीक करें, अन्यथा वरीय अधिकारी पर ही कार्रवाई की जाएगी।