स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बोले: कोरोना की तीसरी लहर से बचाने की योजना पर हो रहा काम। बच्चों की विशेष देखभाल की है तैयारी।

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को बताया कि तीसरी लहर यदि आई तो बच्चों को विशेष देखभाल करने में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने बिहार में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में भी जानकारी दें।

स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने कहा कि, कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों की देखभाल हेतु स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है।राज्य के 35 जिलों व 8 मेडिकल कॉलेजों में संचालित विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) में 10 फीसदी बेड कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए सुरक्षित कर सभी बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गयी है।

इसके अलावा राज्य के 11 जिलों में पीकू (बाल सघन चिकित्सा इकाई) का संचालन हो रहा है। साथ ही मेडिकल कॉलेजों में पीकू वार्ड क्रियाशील हैं। जिन अस्पतालों में बच्चों के लिए वार्ड नहीं हैं, वहां नये वार्ड के लिए कार्रवाई की जा रही। अस्पतालों में बेड के साथ ICU और वेंटिलेटर की सुविधा बढ़ायी जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक सवा तीन करोड़ लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही ये भी जानकारी दी के आने वाले 20 दिनों के अंदर में 3000 चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।