आने वाले दिनों में पटना एयरपोर्ट आपको काफी शानदार दिखेगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर कई विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है। जल्दी ही जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे का कायाकल्प होने जा रहा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राज्यसभा में इस संबंध में सवाल किया। इस सवाल के जवाब में केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने राज्यसभा में जानकारी दी।
1216 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास।
पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के जवाब में नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार पटना एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण पर 1216.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके नये टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य 54% पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि मार्च, 2024 तक इसका निर्माण पूरा होगा।
अगले साल पूरी हो जाएंगी कई परियोजनाएं।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल टावर सह तकनीकी ब्लॉक, फायर स्टेशन और कार्गो भवन का निर्माण 91% पूरा हो गया है। ये इस साल सितंबर पूरी हो जायेंगे। राज्य सरकार के हैंगर, फ्लाइंग क्लब बिल्डिंग, वीआइपी लाउंज व अन्य कार्य 54% हो चुके हैं। ये जून, 2023 में पूरा होने का लक्ष्य है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर एटीसी टावर और कैट वन लाइटिंग सिस्टम लगाई जा रही है।