2024 तक पूरा हो जाएगा सुगौली – केसरिया रेलवे लाइन का काम। साथ ही यह स्टेशन बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का।

कई वर्षों से लंबित परियोजना सुगौली – केसरिया रेलवे लाइन को 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी पीपराकोठी स्थित महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान के सभागार में समिति के चेयरमैन सह सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी गई। सांसद की अध्यक्षता में बिहार के दौरे पर पहुंची रेलवे संबंधी स्थाई संसदीय समिति ने बिहार की लंबित रेल परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज रेलखंड के बीच स्टेशनों के विकास पर भी चर्चा की गई।

बैठक के बाद सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुगौली से केसरिया तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। बैठक के बाद सभी सदस्यों ने महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान स्थित बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस बैठक में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मेहसी से बापूधाम मोतिहारी तक के सभी स्टेशनों व हॉल्ट को विकसित करने का निर्णय लिया गया। रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने कहा कि चंपारण को स्वस्थ्य, सुंदर व संपन्न बनाने का गांधी जी का सपना था। उनके इस सपने को पूरा करने में रेलवे अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा।

वही बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने पर भी चर्चा की गई। जानकारी के अनुसार स्टेशन के रेलवे कॉलोनी को तोड़ कर शानदार मल्टी स्टोरी विल्डिंग बनाई जाएगी। जिसमें शॉपिंग मॉल भी होगा। स्टेशन भी काफी भव्य और खूबसूरत बनेगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी।