बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग सभी तैयारियों में जुट गया। चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कई नए दिशानिर्देश जारी किए गए। निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले मतदान कर्मियों का प्रतिदिन का भत्ता तय कर दिया है। आयोग की तरफ से इसकी जानकारी सभी चुनाव आयुक्त और डीएम को भेज दी गई।
जानकारी के अनुसार पीठासीन पदाधिकारियों को तीन दिन की ट्रेनिंग, वोटिंग और काउटिंग के लिए 500 रुपये प्रतिदिन, मतदान अधिकारी एक और दो को प्रतिदिन 375 रुपये, मतदान अधिकारी तीन और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को प्रतिदिन 250 रुपये, सरकारी चालक को 375 रुपये प्रतिदिन, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारियों को प्रतिदिन पांच सौ रुपये या एकमुश्त दो हजार रुपये, मतगणना सहायक को 375 रुपये प्रतिदिन, मतगणना पर्यवेक्षक को 500 रुपये प्रतिदिन, अनुसेवक को 250 रुपये प्रतिदिन, माइक्रो प्रेक्षक को 500 रुपये प्रतिदिन या एक मुश्त दो हजार रूपए तय हुआ है।
बता दें कि विगत 24 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी। इसमें कुल 11 चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया गया था। पहला चरण 24 सितंबर को होगा और आखरी चरण का चुनाव 12 दिसंबर को होना है। इस बार चुनाव में सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल राज्य पुलिस की होगी। इधर चुनाव को लेकर के भावी प्रत्याशी गण लोगों को बीच में घूमना शुरू कर चुके हैं।