पूर्व मध्य रेलवे ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। ईसीआर के अनुसार उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के रायबरेली यार्ड के रिमॉडलिंग एवं गंगागंज – रायबरेली – रुपमऊ रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर 30/8/ 2021 से 13/09 2021 तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खोलने तथा गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में निम्न अनुसार बदलाव किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनें:
1. पटना से जम्मूतवी के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 31.08.2021, 04.09.2021, 07.09.2021 एवं 11.09.2021 को रद्द रहेगा ।
2. जम्मूतवी से पटना के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01.09.2021, 05.09.2021, 08.09.2021 एवं 12.09.2021 को रद्द रहेगा।
3. कोलकाता से आगरा कैंट के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03167 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02.09.2021 एवं 09.09.2021 को रद्द रहेगा।
4. आगरा कैंट से कोलकाता के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03168 आगरा कैंट-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.09.2021 एवं 11.09.2021 को रद्द रहेगा।
5. हावड़ा से अमृतसर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 30.08.2021 से 12.09.2021 तक रद्द रहेगा।
6. अमृतसर से हावड़ा के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 31.08.2021 से 14.09.2021 तक रद्द रहेगा।
7. सिंगरौली से टनकपुर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05073 सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 05.09.2021 से 14.09.2021 तक रद्द रहेगा।
8. शक्तिनगर से टनकपुर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05075 शक्तिनगर- टनकपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 05.09.2021 से 14.09.2021 तक रद्द रहेगा।
9. टनकपुर से सिंगरौली के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.09.2021 से 13.09.2021 तक रद्द रहेगा।
10. टनकपुर से शक्तिनगर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04.09.2021 से 13.09.2021 तक रद्द रहेगा।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:
1. अमृतसर से दिनांक 30.08.2021 को प्रस्थान करने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुलतानपुर-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी।
2. पुरी से दिनांक 31.08.2021, 03.09.2021, 05.09.2021, 07.09.2021, 10.09.2021 एवं 12.09.2021 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया प्रतापगढ़-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
3. आनंद विहार टर्मिनस से दिनांक 31.08.2021, 03.09.2021, 05.09.2021, 07.09.2021, 10.09.2021 एवं 12.09.2021 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02876 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुलतानपुर-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी।