इस वक्त पूरे प्रदेश में हत्या और लूट की वारदात काफी बढ़ गई। पुलिस अपनी तरफ से कार्रवाई भी करती है तमाम दावे करती है कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण में है। लेकिन रोज होने वाली हत्या और लूट की घटनाएं कुछ और ही कहानी बयान कर रही है। ताजा मामला औरंगाबाद जिले का है जहां दिनदहाड़े शहर के एक मोहल्ले में एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। और उसके बाद अपराधी आराम से पैदल चलते बने।
इसलिए हुई हत्या के बाद आसपास के इलाकों में दहशत फैला हुआ है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के महुआ शहीद गांव निवासी मोहन मेहता का 28 वर्षीय पुत्र जीतेश कुमार मेहता के रुप में हुई है, जो सालों से शहर में सब्जी बेचने का काम करता था। आज सुबह जब वह सब्जी बेचने निकला था तभी तीन की संख्या में अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिससे सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। उसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची। सदर एसडीपीओ मनीष कूमार व नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार अपने पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भेज दिया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।