बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लगातार अपनी सेवाएं बेहतर करता जा रहा है। साथ ही यात्रियों के लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आ रहा है। अब निगम की नगर बस सेवा ने पटना शहर के अंदर सफर करने वाले यात्रियों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। अमूमन देखा जाता है कि एक जगह से दूसरी जगह जाने में ही ऑटो का 20- ₹30 किराया लग जाता है। लेकिन अब आप सिर्फ ₹25 के सिटी बस पास से पूरे दिन पटना में सफर कर सकते हैं।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप किसी भी कंडक्टर अथवा निगम के काउंटर से एक दिवसीय पास बनवा सकते हैं। बता दें कि यह सुविधा केवल नगर बस सेवा के लिए है। बिहारशरीफ अथवा हाजीपुर जाने वाली बसों के लिए यह मान्य नहीं होगा। राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्यामकिशोर ने बताया कि निगम की ओर से डिजिटल सेवा को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हमने सारे सिटी बसों में क्यूआर कोड वाले पेमेंट सिस्टम लगाए हैं इसके तहत यात्री डिजिटल भुगतान भी कर सकते हैं।
इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट बुक करने पर 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं निगम की ओर से प्री पेड कार्ड की सुविधा भी शुरू की गई है। प्री पेड कार्ड से टिकट लेने पर भी पांच फीसद डिस्काउंट की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के सब लिए सबसे अहम बात यह है कि उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। बिना मास्क के उन्हें बसों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नागर बस सेवा की 25₹ वाली एक दिवसीय पास व्यवस्था से पटना शहर के भीतर यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी और उनके किराए की बचत भी होगी।