अशोक राजपथ पर बनने जा रहे डबल डेकर एलिवेटेड रोड का मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 4 सितंबर को शिलान्यास करेंगे। इस शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर कारगिल चौक के पास तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। एसी डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनने से अशोक राजपथ पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। का निर्माण एजेंसियों के माध्यम से कराया जा रहा है जिसकी देखरेख बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कर रहा है।
बता दें कि इसके निर्माण पर 422 करोड़ रुपए की लागत आनी है। इसे अगले 3 साल में बन जाने की उम्मीद है। इसका निर्माण कार्य अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है। एजेंसी को लेटर ऑफ अवार्ड दिया गया है। एजेंसी की तरफ से डिजायन तैयार हो जाने के बाद फाइनल वर्क ऑडर दिया जाएगा। कारगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए साइंस कॉलेज तक बनने वाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड के एक तल्ले पर आने तो दूसरे तल्ले से जाने की व्यवस्था रहेगी।
जानकारी के अनुसार एलिवेटेड रोड की शुरुआत करगिल चौक के उत्तर ऑटो स्टैंड से होगी । यहां से एनआईटी मोड़ की ओर जाने वाले दूसरे तल से जाएंगे। उधर से आने वाले पहले तल से आएंगे। पहले तल वाली सड़क बीएन कॉलेज के पास उतरेगी। वहीं पीएमसीएच के पास मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की योजना है जिसे एलिवेटेड रोड से डायरेक्ट कनेक्ट कर दिया जाएगा। पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएमसीएच के पास रैंप बना कर इसके परिसर को कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। इसके बाद पटना विश्वविद्यालय के बगल में कृष्णा घाट जानेवाली सड़क के पास रैंप बना कर कनेक्टिविटी देने की योजना है।