बैंक ने पैसे देने से किया इंकार तो बुजुर्ग का शव लेकर बैंक पहुंचे परिजन। किसी तरह हो पाई रुपयों की निकासी

बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर के परिजनों को पैसे ना देने की वजह से भागलपुर के नाथ नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच बाहर हंगामा हो गया। पहले दो बार में बैंक द्वारा पैसे ना देने पर अंत में परिजन खाताधारक बुजुर्ग का शव लेकर बैंक ब्रांच पहुंच गए। जिसके बाद मैनेजर से कहासुनी हो गई और हाथापाई की नौबत आ गई। अंत में किसी तरह बैंक मैनेजर ने रुपए दिए। शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने नाथनगर थाने में लिखित शिकायत की है कि बैंक में जबरन घुसकर शव लेकर हंगामा किया व शाखा प्रबंधक को बाहर ले जाकर हाथापाई की।

गणेश नाम के एक बुजुर्ग का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा नाथ नगर ब्रांच में था। उनके बीमार होने पर उनके इलाज के लिए उनके पुत्र पप्पू मंडल ने बैंक निकासी फॉर्म पर बुजुर्ग से अंगूठा लगवा कर पैसे निकासी करने ब्रांच पहुंचा। जहां पर बैंक ने पैसा देने से मना कर दिया। बैंक ने वार्ड सदस्य मुखिया से लिखवा कर लाने को कहा। जब वो व्यक्ति वार्ड सदस्य सेल लेटर पैड पर से लिखवा कर ले गया तब भी बैंक ने पैसे नहीं दिए। वार्ड सदस्य पिंकू पास वालों ने भी बताया कि बैंक ने रुपए नहीं दिए थे।

इस बीच बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव यात्रा के दौरान वे लोग दाह संस्कार के लिए बैंक से पैसे मांगने पहुंचे। जब बैंक ने पैसे देने से इनकार किया तो लोग वहीं पर शव को रखकर नारेबाजी करने लगे। काफी हो हंगामा के बीच में अंत में शाखा प्रबंधक ने 50 हजार रुपए दिए। बुजुर्ग के खाते में कुल ₹53 हजार थे। हालांकि शाखा प्रबंधक ने इस मामले पर मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं की। थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है कि जबरन पैसे की निकासी निकासी करवाई गई जो गैरकानूनी है। बैंक कर्मियों ने भय का माहौल होने के कारण रुपए निकाल कर दे दिया।