प्रदेश के अलग-अलग शहरों में स्थित सर्किट हाउस यानी सरकारी गेस्ट हाउस का नया किराया निर्धारित कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने नए किराये और इसकी बुकिंग आदि की व्यवस्था को लेकर सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। राज्य के चार महत्वपूर्ण शहर पटना, गया, बिहारशरीफ और राजगीर स्थित अतिथि गृह का किराया अन्य जिलों से अधिक रखा गया है।
उपरोक्त शहरों में सरकारी कार्य के लिए सरकारी व्यक्तियों को एसी कमरा 200 रुपए प्रतिदिन के किराये पर मिलेगी वहीं नन एसी कमरे का किराया 150 रुपए निर्धारित किया गया है। गैर सरकारी कार्य से आए सरकारी व्यक्तियों के ठहरने के लिए ऐसी कमरा ₹400 में और नॉन- ऐसी कमरा ₹300 में उपलब्ध होगा। वहीं गैर सरकारी व्यक्तियों को एसी कमरे के लिए ₹1000 और नॉन एसी कमरे के लिए ₹600 प्रतिदिन के हिसाब से चुकाना होगा।
इसके अलावा बाकी शहरों में सरकारी कार्य से आए सरकारी व्यक्तियों के लिए एसी कमरा 150 रुपए और नॉन एसी कमरा ₹100 में उपलब्ध रहेगा। वहीं गैर सरकारी से आए सरकारी व्यक्तियों को एसी कमरा ₹300 और नॉन एसी कमरा ₹200 में मिलेगा।
इसके गैर सरकारी व्यक्तियों को एसी कमरा 800 रुपए और नॉन एसी कमरा ₹400 में उपलब्ध होगा। इन जिला अतिथि गृह में कमरों की ऑनलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था की जा रही है।