सिपाही ने रेड के दौरान खींची महिला की अश्लील तस्वीर। वायरल करने की धमकी देकर कर रहा है ब्लैकमेल।

मुज्जफरपुर से बिहार पुलिस के एक सिपाही की काली करतूत सामने निकल कर आ रही है। यहां पर एक सिपाही पर एक महिला की अश्लील तस्वीर खींचकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। महिला ने सिपाही से बातचीत की पूरी कॉल रिकॉर्डिंग मीडिया के सामने रखकर अपनी परेशानी बताई। सिपाही उसे लगातार परेशान कर रहा है।

मामला मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत अहियापुर थाने का है। यहां पर उक्त महिला के पति पर बाइक चोरी का आरोप था। पुलिस उसके घर पर रेड करने पहुंचे थे। उस पुलिस टीम में अहियापुर थाने का सिपाही रवि रंजन भी शामिल था। महिला ने बताया कि वह उस दौरान बच्चे को अस्पताल ले जाने के लिए कपड़े बदल रही थी इसी क्रम में सिपाही ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली। पति के केस के संबंध में उसने महिला को थाने में भी बुलाया था जहां पर उसने महिला से उसका नंबर लिया था। अब वह उसे व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज करके परेशान कर रहा है।

महिला ने बताया कि उसने अहियापुर थाना प्रभारी सुनील रजक से उसकी शिकायत भी की थी लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। इस दौरान व सिपाही महिला को अश्लील मैसेज करता रहा कुछ स्क्रीनशॉट भी लिए थे लेकिन उसने कुछ मैसेज तुरंत डिलीट कर दिए। हालांकि अभी भी कुछ व्हाट्सएप मैसेज मौजूद हैं।

वायरल ऑडियो में सिपाही महिला से कह रहा है कि,
थाना के बाहर आना। अकेले ही आना। चालाकी मत करना, वरना हमसे बुरा कोई नहीं होगा। जब महिला ने पूछा कि वहां आने से क्या होगा। इस पर आरोपित ने कहा कि आओगी तब बताएंगे। तुम्हें कुछ देना होगा, फोटो डिलीट करने के लिए। महिला ने कहा कि क्या देना होगा पैसे? उसने कहा कि आने के बाद बताएंगे। वहीं, अहियापुर थानेदार सुनील रजक का कहना है कि महिला के आरोप निराधार हैं। रविरंजन ने ही उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। इसलिए उसे फंसा रही है