पाकिस्तान भी एक से बढ़कर एक नमूना से भरा हुआ देश है। खास करके इनके सियासतदान ऐसी बेहूदों वाली हरकत कर जाते हैं कि पूरी दुनिया में उनका मजाक बन जाता है। आए दिन ये संसद से सड़क तक ऐसी वैसी हरकतें करते देखे जाते हैं।
मामला पाकिस्तान सरकार के पंजाब में जेल मंत्री फैयाज उल हसन चौहान का है। वे किसी शोरूम के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। वायरल वीडियो में वे उद्घाटन करते वक्त कैची की जगह दांत से पीटा काटते दिख रहे हैं। दरअसल इमरान सरकार के मंत्री फैजुल हसन को उद्घाटन के दौरान एक लाल फीता काटना था मगर वह कैंची से कट नहीं रही थी इसके बाद मंत्री ने फीता को हाथों से पकड़ा और दांत से काटकर इस रस्म को पूरा किया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंत्री के द्वारा कैंची से रिबन नहीं कट रहा था। वह लगातार कोशिश कर रहे थे। फिर उन्होंने दांत से फीता काटकर बिना किसी परवाह के शोरूम से चलते बने। जानकारी के अनुसार चौहान पंजाब सरकार के प्रवक्ता भी हैं।
इस वीडियो को खुद मंत्री ने ट्विटर पर शेयर किया है जो अब वायरल हो चुका है। भारत में इस वीडियो को काफी मजाकिया लहजे में ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है।