रेलवे ने अपने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि उन्हें अब ड्यूटी पर यूनिफार्म पहन कर आना होगा। यह निर्देश उन कर्मचारियों पर लागू होती है जिनको यूनिफॉर्म भत्ता मिलता है। इस नियम को पालन ना करने वालों का यूनिफॉर्म एलाउंस रोक दिया जाएगा।
रेलवे बोर्ड को शिकायत मिली थी कि कर्मचारी वर्दी पहनकर कार्यालय नहीं आते हैं। बाद रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर भी जारी किया है।
कई मीडिया हाउसेज की खबरों के अनुसार रेलवे बोर्ड के अवर सचिव ई. आर. बी – 5 अभिषेक राघव की ओर से जारी सर्कुलर में उन सभी कर्मचारियों को नियमित तौर पर साफ-सुथरी वर्दी पहनकर कार्यालय आने को कहा गया है जिनको वर्दी भत्ता दिया जाता है।
इसके अलावा कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि इसका अनुपालन नहीं करने वाले कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
अवर सचिव द्वारा जारी सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि जब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दिशा निर्देशों के मुताबिक रेलवे बोर्ड के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता प्रदान किया जाता है तो उस की जाती है कि वह हर रोज साफ-सुथरी वर्दी पहनकर कार्यालय है। इसमें साफ तौर पर जिक्र है कि कर्मचारियों पर लागू होती है जिन्हें वर्दी भत्ता दिया जाता है।
बता दें कि इस सर्कुलर के दायरे में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और ग्रुप – C लेवल (समूह – ग) के कर्मचारी आते हैं। यानी कि इन्हीं कर्मचारियों को वर्दी भत्ता मिलता है और यह आदेश एमटीएस और ग्रुप – C लेवल पर कर्मचारियों के लिए जारी की गई है। इस सर्कुलर की कॉपी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि इसका सख्त अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
इसके अलावा बोर्ड ने साफ कह दिया है वर्दी पहनकर नाना कर्मचारियों द्वारा कार्यालय शिष्टाचार के प्रति लापरवाही को दिखाता है। इसीलिए अब इसका अनुपालन न करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।