बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ-साथ पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2019 – 20, 2020- 21 एवं 2021- 22 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पंजीकरण प्रारंभ कर दिया है। बता दें कि सभी छात्रों को एक साथ पूरे 3 वर्ष की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
अभी पिछले हफ्ते पीएमएसपी पोर्टल के लोकार्पण के मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा था कि बिहार सरकार ने अपना खुद का स्कॉलरशिप पोर्टल लॉन्च किया है। 3 साल की लंबित छात्रवृत्ति योजना के लिए एक साथ आवेदन किया जा सकेगा। गरीब घर के बच्चों को समय पर छात्रवृत्ति की राशि मिल पाएगी और उन्हें उच्च शिक्षा में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होगी। हम पिछड़े वर्ग के बच्चों के उच्च शिक्षा में ज्यादातर भागीदारी के लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमारा यह प्रयास है कि पैसे के अभाव में किसी भी गरीब बच्चे की पढ़ाई ना रुके।
बता दें कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों को www.pmsonline.bih.nic.in पर करण कराना होगा। इसके अलावा “Post Matric Scholarship Bihar” नाम के एंड्रॉयड ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ऐप माध्यम से भी अपना पंजीकरण कराया जा सकता है।
बता दें कि सारी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, जाति आय आवासीय प्रमाण पत्र का भी ऑनलाइन सत्यापन हो जाएगा। आवेदन की स्वीकृति की जानकारी आवेदन कर्ता के मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। PFMS के माध्यम से सीधे लाभुक के खाते में भुगतान किया जाएगा।
आवेदन की आखिरी तिथि 30 सितंबर 2021 है।