दरभंगा: उत्तर बिहार के यात्रियों के बीच दरभंगा एयरपोर्ट काफी पॉपुलर हो रहा है। यहां से रिकॉर्ड संख्या में यात्री ट्रेवल कर रहे हैं। इस एयरपोर्ट के चालू होने के महज 10 महीनों में ही यहां से कुल 4 लाख से अधिक यात्रियों ने हवाई यात्रा की। इतना ही नहीं प्रति विमान औसत बुकिंग के मामले में इसने पटना एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ दिया है।
इसके अलावा अच्छी खासी संख्या में लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। 2 सितंबर को यहां से मिलाकर कुल 1708 यात्रियों ने विमान यात्रा की। एक दिन में कुल 14 उड़ाने हुई। एयरपोर्ट की इस सफलता से नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया काफी खुश है।
दरभंगा एयरपोर्ट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि 2 सितंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 4 लाख से अधिक हो गई। सबसे अधिक जुलाई महीने में 67426 यात्रियों ने हवाई यात्रा की। वहीं इस महीने कुल 502 फ्लाइट को ऑपरेट किया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्रीट किया की, मिथिला के केंद्र में स्थित दरभंगा बिहार का सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाला शहर हो रहा है। अपनी छोटी संख्या के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
बता दें कि हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए बिहार सरकार से जमीन की मांग हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी थी।