समस्तीपुर रेल मंडल के इन स्टेशनों पर लगाया गया अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम। जनिए कैसे करता है काम।

ट्रेनों के सुगम एवं तीव्र परिचालन हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल अंतर्गत मनिगाछी एवं लोहना रोड स्टेशन पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली( प्रत्येक रूट 36) की कमिसनिंग की गई। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर दी। इस प्रणाली के चालू हो जाने से संरक्षा में वृद्धि होगी और सुगम एवं तीव्र रेल परिचालन संभव हो सकेगा।

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) सिस्टम यार्ड और पैनल इनपुट को रिड करने के लिए एक माइक्रोप्रोसेसर आधारित इंटरलॉकिंग उपकरण है। यह माइक्रोप्रोसेसर पर आधारित एक डिजिटल तकनीक है और सिग्नल क्लीयरेंस के लिए सुरक्षा पहलुओं को परिष्कृत सॉफ्टवेयर और माइक्रोप्रोसेसर द्वारा संसाधित किया जाता है।

स्टेशन मास्टर डिजिटल डिस्प्ले मॉनिटर की मदद से यार्ड में ट्रेन की गतिविधियों की निगरानी और नियंत्रण करने में सक्षम होते हैं। डिजिटल मॉनिटर ट्रैक के जुड़ाव, सिग्नलिंग पोजीशन, पॉइंट्स की सेटिंग, और लेवल क्रॉसिंग गेट की स्थिति और आसन्न ब्लॉक सेक्शन में ट्रेन के कब्जे का स्पष्ट विजुअल इंडिकेसन प्रदान करता है। पूर्व मध्य रेलवे सुगम, तीव्र और सुरक्षित रेल परिचालन के लिए लगातार प्रयासरत है।
इसी क्रम में इन दोनों स्टेशनों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाए गए हैं।