सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से साइंस कॉलेज डबल डेकर फ्लाईओवर का किया शिलान्यास। जानिए कब तक बनकर होगा तैयार।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 सितंबर को अशोक राजपथ पर बनने वाले डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास किया। कारगिल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में 422 करोड़ की लागत से बनने वाले गांधी मैदान से साइंस कॉलेज भाया पीएमसीएच फ्लाई ओवर का शिलान्यास और भूमि पूजन कर कार्य आरंभ किया।

शिलान्यास कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग को बधाई देते हुए उन्होंने खुशी जताई। उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि हमने साइंस कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की है इस इलाके से हमारा छात्र जीवन से ही संबंध रहा है और पूरे जीवन भर हमारा लगाव रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से हम कार में आने के बाद लगातार हमने प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया है। आवागमन में काफी सुविधा हुई है। अशोक राजपथ पर भीड़ को देखते हुए फ्लाईओवर का निर्माण जरूरी था। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएमसीएच को देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है इसकी क्षमता 5400 बेड की होगी इसको लेकर कार्य आरंभ हो गया है। इस एरिया में काफी सारे कॉलेज है वहां पढ़ने वाले छात्रों को भी काफी सहूलियत होगी। अशोक राजपथ में चौड़ीकरण संभव नहीं था इसलिए डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण का फैसला लिया गया।

उन्होंने कहा कि हम लोगों को खुदा बख्श लाइब्रेरी से काफी लगाव है। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यह सुनिश्चित करे कि खुदा बख्श लाइब्रेरी के भवन से कोई छेड़छाड़ ना हो।

बता दें कि इसका निर्माण 422 करो पर की लागत से होना है और अगले 3 साल में से बन जाने की उम्मीद है। इसका निर्माण कार्य अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है। इस डबल डेकर एलिवेटेड रोड के एक तल्ले पर आना तो दूसरे तल्ले से जाने की व्यवस्था होगी। जानकारी के अनुसार एलिवेटेड रोड की शुरूआत कारगिल चौक के उत्तर ऑटो स्टैंड से होगी यहां से एनआईटी मोड़ की ओर जाने वाले दूसरे तल से जाएंगे उधर से आने वाले पहले तल से आएंगे। पहले तल्ले वाली सड़क बीएन कॉलेज के पास उतरेगी। वहीं पीएमसीएच के पास मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की योजना है जिसे एलिवेटेड रोड से डायरेक्ट कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा पीएमसीएच के पास रैंप बनाकर इसके परिसर को भी डबल डेकर फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।