सूरत से बिहार के लिए चली विशेष “कपड़ा पार्सल” ट्रेन। जानिए क्या है ट्रेन की खासियत।

गुजरात के सूरत के नजदीक उधना से बिहार के दानापुर के लिए 25 संशोधित माल डिब्बों के साथ देश की पहली विशेष “कपड़ा पार्सल” ट्रेन रवाना की गई। इस ट्रेन को रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोष ने शनिवार 4 सितंबर 2021 को उधना न्यू गुड्स शेड की पहली टैक्सटाइल पार्सल स्पेशल ट्रेन को बिहार के दानापुर और मुजफ्फरपुर के पास रामदयालु नगर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के निरंतर प्रयासों के कारण उधना न्यू गुड्स शेड में कस्टमाइज एनएमजी वैगनो में पहली बार कपड़े के पार्सलों का लोडिंग किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि,  यह कपड़ा पार्सल ट्रेन विशेष रूप से सूरत क्षेत्र के कपड़ा बाजार को लाभान्वित करेगा। क्योंकि यह किफायती तेज और सुरक्षित है। यह सूरत क्षेत्र में मौजूद कपड़ा बाजार को पूरे देश में पहुंचाने में मदद करेगा। साथ ही सूरत शहर और उसके आसपास कपड़ा उद्योग के गोदाम केंद्रों की परिवहन जरूरतों को पूरा करेगा।

हाल ही में पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन में पहली बार 202.4 टन वजन की कपड़ा सामग्री को सूरत के पास चलथान से कोलकाता के शालीमार तक पहुंचाया था।