अक्टूबर तक पटना एयरपोर्ट पर बनकर तैयार हो जाएगा एटीसी टावर। कम समय में होगी विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ़

केंद्र सरकार द्वारा राजधानी पटना के एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए कई सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में नए टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा नया एटीसी टावर भी बन रहा है। यह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर अक्तूबर तक तैयार हो जायेगा। इसकी ऊंचाई 20 मीटर और क्षेत्रफल वर्तमान टावर से दोगुना होगा। इसके मूल ढांचे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और अब इसे फिनिशिंग टच देने का काम चल रहा है। निर्माण से जुड़े एक वरीय अधिकारी ने बताया कि अक्तूबर तक इसका निर्माण पूरा हो जायेगा और दिसंबर तक इसके चालू हो जाने की संभावना है।

कम समय में होगी विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ।

बता दें कि नया एटीसी टावर पूरी तरह डेडिकेटेड ब्लॉक होगा, जहां विमानों पर निगरानी रखने वाले कक्ष के अलावा अन्य दफ्तर नहीं होंगे। यहां अत्याधुनिक सिस्टम लगाये जायेंगे। इसके चालू होने पर विमानों के परिचालन में सुविधा होगी और पटना एयरपोर्ट से तीन मिनट के अंतराल पर विमानों का लैंडिंग और टेकऑफ संभव होगा, जिसमें अभी पांच मिनट लग जाते हैं।

अन्य सुविधाओं का भी हो रहा विस्तार।

पटना एयरपोर्ट पर नये एटीसी टावर के साथ साथ टेक्निकल ब्लॉक, कार्गों बिल्डिंग और नये फायर स्टेशन का भी निर्माण पिछले दो वर्षों से चल रहा है। अक्तूबर तक इनके भी तैयार हो जाने की संभावना है और इस वर्ष के अंत तक ये सभी भवन इस्तेमाल में लाये जाने लगेंगे। इन चारों बिल्डिंग के निर्माण पर 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Note- Image is for Representation purpose Only